JEE Main पेपर 2 से आर्किटेक्चर में मिलेगा NIT एवं BIT -मेसरा में प्रवेश
स्कूल ऑफ़ प्लानिंग एवं आर्किटेक्चर-दिल्ली -भोपाल -विजयवाड़ा का भी खुलेगा प्रवेश द्वार
कई मेरिटोरियस विद्यार्थी जो इंजीनियरिंग के अलावा आर्किटेक्चर में भी करियर बनाने में उत्सुक हैं और अपनी सीट NIT -एवं BIT मेसरा में सुरक्षित करना चाहते हैं उनके लिए ये इस परीक्षा से संभावनाओं के असीम द्वार खुलते हैं
क्या है परीक्षा पैटर्न -
ये पेन एंड पेंसिल मोड में ही ८ अप्रैल को संचालित होगा।
कुल समय - ३ घंटा
कुल प्रश्न - 80 + 2
कुल अंक - 390
पार्ट -१ : मैथमेटिक्स- सही के लिए ४ अंक,
पार्ट २ ; aptitude टेस्ट - सही के लिए ४ अंक
पार्ट ३ : ड्राइंग टेस्ट - एक के लिए ३५ अंक
Question Overview |
|||
Question |
Total Question |
Type |
Total Marks |
Part-1.Mathematics |
30 |
Objective |
120 |
Part 2.Aptitude Test |
50 |
Objective |
200 |
Part 3.Drawing Test |
2 Questions |
Drawing |
70 |
|
|
Total |
390 |
सेलेबस
पार्ट १ :
स्थान, व्यक्ति , texture , object की जानकारी जिसका सम्बन्ध आर्किटेक्चर , बिल्डिंग एनवायरनमेंट , बिल्डिंग मटेरियल से हो। two dimensional ऑब्जेक्ट से 3 dimentioinal visualization , मेन्टल एबिलिटी - visual , न्यूमेरिकल एंड वर्बल , एनालिटिकल रीजनिंग , 3 -डी ऑब्जेक्ट के विभिन्न स्लाइड का visualization
पार्ट २ - थ्री डायमेंशनल परसेप्शन - ऑब्जेक्ट -कंट्रास्ट -harmony -कंट्रास्ट के स्केल एवं प्रोपोरशन की समझ , जोमेट्रिकल -abstract शेप -पैटर्न को पेंसिल से डिज़ाइन करने के समझ , ट्रांसफॉर्मेशन ऑफ़ फॉर्म्स -दोनों 2 d एवं 3 d , सब्सट्रेक्शन , रोटेशन , डेवलपमेंट ऑफ़ सरफेस एंड वॉल्यूम , जनरेशन ऑफ़ प्लान , एलिवेशन एवं 3 d व्यूज ऑफ़ ऑब्जेक्ट , दिए हुए फॉर्म एवं शेप से two डायमेंशनल एवं 3 dimensional बनाने के क्षमता।
अपनी मेमोरी से urbanscape , लैंडस्केप एवं रूरल लाइफ का चित्रण
Aptitude टेस्ट के लिए अपना पेंसिल , ज्योमेट्री बॉक्स , कलर पेंसिल एवं क्रेयॉन ले कर जाना है
कहाँ मिलेगा दाखिला JoSaa काउंसलिंग से
4 years बैचलर ऑफ़ प्लानिंग - कुल 133 सीट
एन आई टी भोपाल , स्कूल ऑफ़ प्लानिंग -भोपाल , स्कूल ऑफ़ प्लानिंग -दिल्ली , स्कूल ऑफ़ प्लानिंग -विजयवाड़ा
5 years बैचलर ऑफ़ आर्किटेक्चर - कुल 802 सीट
एन आई टी -जयपुर, भोपाल , कालीकट ,हमीरपुर , पटना, रायपुर , त्रिची , नागपुर ,
स्कूल ऑफ़ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर - भोपाल , दिल्ली विजयवाड़ा
बी आई टी मेसरा , वैष्णो देवी यूनिवर्सिटी , मिजोरम यूनिवर्सिटी
5 Years आर्किटेक्चर -टाउन एंड रीजनल प्लानिंग - 12 सीट
आई आई इ एस टी -शिबपुर
किनके लिए उपयोगी है
रूचि के अनुसार - जिन्हे ड्राइंग , क्रिएटिविटी में विशेष रूचि हो और इसमें करियर बनाना चाहते हों
अकादमिक योग्यता के अनुसार - visualization , थ्री डायमेंशनल पर्सपेक्टिव , मेन्टल एबिलिटी एवं एनालिटिकल रीजनिंग में कमांड है और उसके उपयोग की दिशा अपने करियर को आगे बढ़ाना है
सीट अलॉटमेंट काउंसलिंग के अनुसार - वेस्ट बंगाल - कुछ अन्य राज्यों तथा संस्थानों में यदि बाद में आर्किटेक्चर में नामांकन लेने की इच्छा हुई तो बिना NATA दिए हुए भी नामांकन प्रक्रिया में शामिल रहेंगे